'वेबसीरीज ट्रिपल एक्स को लेकर टीवी धारावाहिक और फिल्म निर्माता एकता कपूर सैनिकों के अपमान को लेकर चहुंओर घिर गई हैं। ओवर द टॉप (ओटीटी) प्लेटफॉर्म ऑल्ट बालाजी पर इस वेब सीरीज के प्रसारण के जरिए अश्लीलता फैलाने, धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और राष्ट्रीय प्रतीक चिह्नों का अपमान करने जैसे सीनों का फिल्मांकन किया गया है। जिसको देखने के बाद लोगों का आक्रोश चरम पर है। एकता कपूर के ओटीटी (ओवर द टॉप) प्लेटफॉर्म ऑल्ट बालाजी पर प्रसारित वेब सीरीज 'ट्रिपल एक्स के सीजन-2 के जरिए समाज में अश्लीलता फैलाई गई और एक समुदाय विशेष की धार्मिक भावनाएं आहत की गईं हैं। इस वेब सीरीज के एक दृश्य में भारतीय सेना की वर्दी को बेहद आपत्तिजनक तौर पर पेश करते हुए राष्ट्रीय प्रतीक चिह्नों का भीअपमान किया गया है। विवादास्पद वेब सीरीज की निर्देशक पंखुड़ी रॉड्रिग्स और पटकथाकार जेसिका खुराना भी इसमें शामिल बताई गई हैं। आपको याद दिला दें कि बालाजी प्रोडक्शन की मालिक एवं टीवी धारावाहिक और फिल्म निर्माता एकता कपूर जाने माने फिल्म अभिनेता जितेंद्र कपूर की बेटी हैं। एकता कपूर ने पूर्व में कई धारावाहिकों का निर्माण किया है। इन धारावाहिकों में समाज में संदेश देने के बजाये समाज में गलत परंपरा को बढ़ावा देने के आरोप बालाजी प्रोडक्शन और निर्माता एकता कपूर पर लगते रहे हैं। दर्शकों का आरोप है कि इन धारावाहिकों से घरेलु हिंसा को बढ़ावा मिला है। जिससे महिलाओं के प्रति अपराधों में बढ़ोतरी हुई। अब असल बात पर आते हैं, आज देश में एकता कपूर के निर्देशन में बनी 'वेबसीरीज ट्रिपल एक्स को लेकर काफी विवाद छिड़ा हुआ है। बताया गया है कि वेब सीरीज ट्रिपल एक्स में अश्लीलता फैलाने, धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और भारतीय सैनिकों की वर्दी को बेहद आपत्तिजनक तौर पेश किया गया है। वहीं सैनिकों के परिवारों पर भी उंगली उठाई गई है। जिसको लेकर विवाद खड़ा होना लाजिमी है। मामले में सैनिकों के परिवारों ने एकता कपूर पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। वहीं देश के कई राज्यों में एकता कपूर और उनकी प्रोडक्शन टीम के खिलाफ मामले दर्ज हुए हैं। इस संबंध में दर्शकों का कहना है कि भारतीय सेना का अपमान करना वामपंथियों के साथ-साथ फिल्मी हस्तियों का एक सोचा समझा सुनियोजित षड्यंत्र है। आज हम अगर अपने घरों में रात की नींद चेन से सो रहे हैं तो इसमें हमारे सैनिकों का ही योगदान कहा जाएगा । देश की सरहदों पर चौबीसों घंटे अपने परिवार से दूर रहकर डयूटी बजाने वाले सैनिक अगर न हों तो हम अपने घरों में सुरक्षित नहीं रहेंगे। याद दिला दें कि बीते कुछ दिनों से लद्दाख सीमा पर भारत और चीन के बीच तनातनी चल रहीे है। हमारे सैनिक अपनी जान की परवाह किये बगैर अपनी डयूटी ईमानदारी से निभा रहे हैं। वहीं एक तरफ पाकिस्तान के द्वारा कश्मीर में आतंकी भेजकर हमले करवाये जा रहे हैं। जिसमें हर रोज हमारे सैनिक शहीद हो रहे हैं। फिर एकता कपूर वेबसीरीज ट्रिपल एक्स में सैनिकों की शहादत को भूलकर उनका अपमान कर देश को क्या संदेश देना चाहती हैं। एकता पर उंगली उठना वाजिब है। याद दिला दें कि कुछ माह पहले वामपंथी नेता कन्हैया कुमार ने भी कश्मीर में डयूटीरत भारतीय सैनिकों पर महिलाओं का बलात्कार करने का आरोप लगाया था। वहीं टुकड़े-टुकड़े गैंग भी हमारे सैनिकों पर अक्सर उंगली उठाते रहती है। इन लोगों की सहभागी कुछ चुनिंदा फिल्मी हस्तियां असहिष्णुता का राग अलाप कर देश को समय-समय पर बदनाम करने के कुत्सित प्रयास में लगी रहती हैं। इसके बावजूद देश के लोग इनकी बातों पर ध्यान न देकर सांप्रदायिक सौहार्द बनाये रखने में अपना योगदान देते आ रहे हैं। अब बात करते हैं सेनिकों के परिवारों और भारतीय महिलाओं-बहनों की। बेबसीरीज में भारतीय सैनिकों को निशाना तो बनाया गया है, साथ हीे उनके परिवार पर भी अभद्र टिप्पणी की गई है, जो असहनीय है। भारतीय संस्कृति और सनातन परंपरा में हमारे देश की महिलाओं के बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता है। हमारी माताओं-बहनों ने अपने परिवार की मान प्रतिष्ठा बचाने अपने प्राणों की आहूति दे दी, जिसका इतिहास साक्षी है। याद दिला दें कि देश पर अनेकों बार हुए आक्रमण हुए। इसकी आड़ में जिस तरह से माताओं-बहनों के साथ आक्रांताओं द्वारा अश्लीलता और ज्यादती की गई, यह किसी से छिपा नहीं है। परंतु हमारी माताओं-बहनों ने इनके आगे घुटने नहीं टेके। वहीं अपने साहस का परिचय देते हुए उनका पुरजोर विरोध किया और हंसते-हंसते अपने प्राणों को न्योछावर कर दिया। जिनका भारतीय सभ्य समाज में अपना आदर है। फिर कैसे कोई अपनी माताओं-बहनों का अपमान सहन कर सकता है। आज एकता कपूर ने हमारे सैनिकों के गौरवशाली इतिहास को तो झकझोरा है, साथ ही हमारी माताओं-बहनों के चरित्र पर उंगली उठाई है, जिसका विरोध होना वाजिब है। इसलिए मेरी समझ में बालाजी प्रोडक्शन और निर्माता एकता कपूर को उनके इस कृत्य की कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिये। वहीं महिलाओं को कड़े से कड़े शब्दों में उनके इस कृत्य की जितनी हो सके निंदा करनी चाहिये। वहीं वेबसीरीज ट्रिपल एक्स को लेकर आमजनमानस की जो प्रतिक्रियाएं आ रही हैं इसमें कुछ भी गलत नहीं है। अब इसका असर यह होगा आगे से किसी भी फिल्म निर्माता की ऐसी वेबसीरीज और फिल्म बनाने की हिमाकत नहीं होगी।
वेबसीरीज ट्रिपल एक्स' में सैनिकों का अपमान, दर्शकों के निशाने पर आई एकता कपूर
• RAJKUMARI WAGHMARE