पूर्व मुख्यमंत्री श्री दिग्विजय सिंह जी ने आर्थिक तंगी के चलते आत्महत्या करने वाले नरेला निवासी अनिल अहिरवार के परिजनों को पहुंचाई आर्थिक मदद।

भोपाल। नरेला क्षेत्र के निवासी अनिल अहिरवार ने दिनांक 16 अप्रैल को आर्थिक तंगी के चलते आत्महत्या कर ली थी। स्व श्री अहिरवार अपने पीछे 2 बेटियां छोड़ गए हैं। पूर्व मुख्यमंत्री श्री दिग्विजय सिंह जी को जैसे ही इस बात की सूचना लगी उन्होंने तत्काल अपने प्रतिनिधि सचिन वत्स जी को मृतक के परिजनों के पास भेजा जहां उन्होंने मृतक स्व अनिल अहिरवार की पत्नि को 25 हज़ार रुपए का चेक सहायता राशि के रूप में दिया और 40 किलो आटा भी उपलब्ध कराया। ज्ञात हो कि कोरोना महामारी की वजह से समूचा भोपाल संकट के दौर से गुजर रहा है ऐसे में गरीब, असहाय लोगों के की मदद के लिए पूर्व मुख्यमंत्री श्री दिग्विजय सिंह जी निरंतर सहायता कर रहे हैं। उनकी पूरी टीम दिन रात एक कर भोपाल शहर के कौने कौने में भोजन के पैकेट वितरण करने का काम कर रही है।