भोपाल। जेसीआई ग्रुप यू तो समय समय पर सामाजिक कार्यो से लोगो को जागरूक करता आ रहा है.. साथ गरीब और असहाय लोगो की मदद करने से कभी पीछे नही हटा... जैसा कि हम सब जानते है... हमारे देश के साथ साथ पूरा विश्व कोरोना नामक महामारी जैसी बीमारी से जूझ रहा है.... जिसके चलते पूरे देश मे 21 दिबस का लॉकडाउन किया गया है... ऐसे में हमारे समाज के सभी वर्गों को कही न कही मुश्किलो का सामना तो करना पड़ रहा है.... पर इस समय सबसे ज्यादा वो लोग परेशान है..... वो लोग जो मजदूरी का कार्य करते है दिहाड़ी मजदूरी कर अपना जीवन बसर करते है... इस भयाभय बीमारी के चलते लोगो की सुरक्षा के लिए किया गया लोकडाउन आज वो दिहाड़ी मजदूरों को लिए सबसे ज्यादा खतरनाक साबित हो रहा है... क्योकि रोज कमा कर खाने वालों के पास आज काम ही नही है... तो वो बीमारी से बचेंगे तो भी भूख से कैसे बचेंगे... यही देखते हुए जेसीआई ग्रुप ने गरीब बस्तियों और कई असहाय लोगो को चिन्हित कर उनको भूखे पेट ना सोने देने का जिम्मा उठाया.... संस्था के कार्यकर्ताओं द्वारा लोगो के लिए एक राशन किट बनाई गई जिसमे 15 दिन के राशन की व्यवस्था की जिसमे 5 किलो आटा, 5 किलो चावल, 1किलो दाल, 1 किलो तेल और मिर्च मसाले रखे गए.... संस्था के कार्यकर्ताओं का कहना है कि जब वो उन लोगो पास सामग्री लेकर पहुचे तो लोगो के होठों पर हसी ओर आंखों में आंसू थे... संस्था ने लोगो को सामग्री बाटी ओर इसके साथ लोगो को जागरूक करते हुए सोशल डिस्टेंस क्यो जरूरी है बताया गया.... और जो लोग दूसरों की मदद कर सकते है... उनसे संस्था के कार्यकर्ताओं ने अपील की की ऐसे लोगो की मदद के लिए सामने आए... संस्था लम्बे समय से इस तरह के कार्य करते आ रही है...
जेसीआई का आवाहन भूखो के पेट भरो,ना
• RAJKUMARI WAGHMARE