भोपाल। श्री गोविंद गोयल कोषाध्यक्ष कांग्रेस पार्टी मध्यप्रदेश के सहयोग से वार्ड 73 में टी.आर.गहलोत मित्र मंडल,मो.ईस्माईल बेग,एस.के लाल, श्री प्रभुदयाल यादव, रोहित अहिरवार,रामू रैकवार,राजेश अहिरवार,कृष्ण मोहन जोशी,बाबूलाल कुशवाह,महेश व अन्य साथियों के साथ 500 पैकेट रोजाना जरूरतमंदों को बांट रहे है।
गहलोत मित्र मंडल रोजाना बांट रहा है 500 खाने के पैकेट