भोपाल। निखिल शांतनु के संगीत निर्देशन में ,ले उड़ान गाना रिलीज हुआ है,जिसे बिग बॉस फेम,श्री दीपक ठाकुर ने आवाज दी है,और इस गाने को लिखा है कुलगौरव शीतल ने।।एवं इस गाने की संगीत प्रोग्रामिंग जयदीप होरा ने कि है।
ऐसा दूसरी बार है जब ये टीम फिर साथ में प्रोजेक्ट लाई है,इससे पहले भी आप सखा फिल्म के सुनो सुनो गाने में साथ काम कर चुके है जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिला है।।
ले उड़ान गाने में विशेष एवं बड़ी बात ये है कि इसे मशहूर पार्श्व गायक मीका सिंह ने अपने "मुसीक एंड साउंड"बैनर से रिलीज किया है।।
उम्मीद करते है दर्शकों को ये गाना भी बहोत पसंद आएगा।।
निखिल शांतनु के कार्यक्षेत्र की बात करे तो आप युवा संगीतकार दो भाई है।जिन्होंने साथ मिलकर कई मुज़िक एल्बम में काम किया है, जिसमें आपने एक ओर साधना सरगम जी , पद्मश्री प्रहलाद टिपनिया, मराठी गायक आदर्श शिंदे जैसे मशहूर कलाकारों के साथ काम किया तो वहीं दूसरी ओर हमारे भोपाल एवं इंदौर के नवनवित एवं युवा प्रतिभाओं को भी अपने कई प्रोजेक्टस में जोड़ा है।।
जिनमें प्रमुख
बारहखड़ी,तुझको ही सोचू,इरादे,चल दिया राही,तेरा वो प्यार, दोस्ती पनोती,एवं मै भी ही चौकीदार जैसे गाने शामिल है। ।
आपको कुछ बड़े बैनर के साथ भी काम करने को मिला है जिनमें मंगल मूर्ति मोरया,फिर बप्पा आया है,(टी सीरीज रिलीज)।।
एवं
दोस्ती का हिसाब (जी मुजिक रिलीज) शामिल है।।।
"ले उड़ान" गाने के संबंध में निखिल शांतनु का मानना है कि
"ले उड़ान"गाना एक मोटीवेशनल गाना है,जिसे सुनकर श्रोताओं को निश्चित ही कुछ करने का जसबा प्राप्त होगा तथा एक सकारात्मक ऊर्जा मिलेगी।।।🙏❤
इस गाने को सारे ऑडियो प्लेटफॉर्म पर सुना जा सकता है,जिसमें जिओ सावन,गाना. अमेज़न मुसिक, यूट्यूब जैसे कई सारे प्लेट फार्म ले उड़ान गाना उपलब्ध है।।।
भोपाल की संगीतकार जोड़ी निखिल शांतनु नया हुआ रिलीज