विशाखापट्टनम। इस्पात संयंत्र (VSP) में देश की एक मात्र अंबेडकराइड यूनियन डेमोक्रेटिक इंडियन ट्रेड यूनियन (डीटू) का राष्ट्रीय प्रतिनिधि सम्मेलन (डीटू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय सुनील रामटेके के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। आयोजन VSP में यूनाइटेड स्टील एम्पलाइज यूनियन द्वारा किया गया।
सम्मेलन की अध्यक्षता राष्ट्रीय महासचिव मा. डी बी लोक एवं स्वागत अध्यक्ष श्री बाल भास्कर राव ने किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय गतिविधियों पर विस्तृत चर्चा हुई। पश्चात आंध्र प्रदेश राज्य कमेटी की घोषणा माननीय सुनील रामटेके जी ने की विशाखापट्टनम इस्पात संयंत्र कार्मिकों की समस्याओं पर स्थानीय प्रतिनिधियों ने सिलसिलेवार अपने विचार रखें। जिस पर मुख्य अतिथि ने VSP जोकि आरआईएनएल के अधीन है के अध्यक्ष सहप्रबंध निदेशक (CMD) से श्री रामटेके जी ने चर्चा की। पश्चात डीटू यूनियन के प्रयासों से लगभग 4 करोड़ की लागत से बन रहे विशाल बुद्ध विहार का निरीक्षण राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रामटेके जी से कराया गया। यह विहार दक्षिण भारत का सबसे बड़ा विहार होगा। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय महासचिव का यूनियन द्वारा सम्मान किया गया।
राष्ट्रीय प्रतिनिधि सम्मेलन संपन्न