भोपाल। शनिवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम से गलत पैंफ्लेट्स सोशल मीडिया पर वायरल करने वालों के खिलाफ उन्होंने एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। साईबर सेल ने इसकी जांच शुरू कर दी है। मुख्यमंत्री की ओर से कहा गया है कि ऐसी भ्रामक जानकारी वायरल करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
दरअसल, शनिवार अलसुबह से सोशल मीडिया में एक पैंफ्लेट्स वायरल हो रहा है जिसमें कहा गया है कि लॉक डाउन का सही से पालन नही होते देख मुख्यमंत्री ने 1 अ्प्रैल 2020 से सभी घरों में तालाबंदी और उसके बाद भी घर के बाहर निकलने वालों को गोली मारने के निर्देश दिए है। जो कि पूरी तरह गलत और अफवाह हैं।
पैंफ्लेट्स वायरल के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की ओर से कहा गया है कि जो पैंफ्लेट्स वायरल हो रहा है जो की पूरी तरह से फेक है। इसमें मुख्यमंत्री के गलत तरीके से हस्ताक्षर का उपयोग किया गया है। इस संबंध में एफआईआर दर्ज कराई गई है। सोशल मीडिया में असामाजिक तत्वों के द्वारा भ्रामक जानकारी फैलाई जा रही है। राज्य शासन ने कहा की सरकार और जनसंपर्क विभाग द्वारा ऐसी कोई जानकारी नहीं दी गई। ऐसी अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है।