ध्रुपद गायिका सुरेखा कामले शिष्यों को दे रहीं ऑनलाइन प्रशिक्षण


भोपाल। शहर की ध्रुपद गायिका सुरेखा कामले ऑनलाइन क्लासेज से अपने शिष्यों को ध्रुपद प्रशिक्षण दे रहीं हैं। वे 21 दिनों के इस लॉकडाउन में अपने छात्रों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए ध्रुपद संगीत सिखा रही हैं। वे कहती हैं कि मेरे शिष्य देश-विदेश में हैं और संगीत ऐसी विधा है जिस में रोज ही रियाज करना जरूरी होता है। शिष्यों को समय- समय पर गाइडेंस की जरूरत होती है, इसलिए बहुत लंबे समय का गैप करना ठीक नहीं है। समय की गंभीरता को देखते हुए यह प्रशिक्षण हमने ऑनलाइन करना ठीक समझा। हमें ऑनलाइन अभ्यास की शुरूआत में हमें कुछ दिक्कतों का समाना करना पड़ा, लेकिन धीरे- धीरे यह आदत में शामिल होने लगा है। इन दिनों हम ओमकार मेडीटेशन और ध्रुपद अंगों का अभ्यास कर रहे हैं।