भोपाल में हालात का जायजा लेने सड़क पर उतरे मुख्यमंत्री शिवराज, पुलिसवालों का हौसला बढ़ाया, सफाई कर्मियों की तारीफ की

कोरोनावायरस



भोपाल. कोरोनावायरस की दहशत के बीच लोगों की हिम्मत बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को भोपाल में शहर का जायजा लेने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने खुद की सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा। उन्होंने मास्क और ग्लब्ज पहन रखा है। शिवराज सोशल डिस्टेंसिंग का मैसेज भी दे रहे और लोगों से पर्याप्त दूरी बनाकर बात कर रहे हैं। सीएम ने अचानक शहर में घूमने का निर्णय लिया। 


मुख्यमंत्री सबसे पहले वे विट्टन मार्केट आए। यहां चौराहे पर तैनात पुलिसकर्मियों की हौसला अफजाई की और फल विक्रेताओं से बात की। इसके बाद मुख्यमंत्री शाहपुरा पहुंचे। यहां उन्होंने पुलिसकर्मियों से सोशल डिसटेंटिंग का पालन करने की अपील की। मुख्यमंत्री का काफिला कोलार आया। यहां सीएम ने सफाईकर्मियों का हाथ जोड़कर अभिवादन किया और मास्क लगाने की अपील की। उन्होंने पर्याप्त दूरी बनाकर काम करने की हिदायत भी दी। मुख्यमंत्री 29 मार्च को शाम 5:30 बजे फेसबुक पर कोरोना से बचाव के संबंध में प्रदेश वासियों से चर्चा करेंगे। 


वाहन चालकों से मास्क लगाने का अनुरोध किया, कार वालों को टोका


सीएम ने कोलार जाते वक्त रास्ते में वाहन चालकों से मास्क लगाने का अनुरोध किया। एक कार में बैठे 4 लोगों को समझाइश दी कि इस समय कार में एक साथ इतने लोग नहीं बैठें। वे एक दवाई की दुकान पर भी पहुंचे और सैनिटाइजर और मास्क के बारे में जानकारी ली। 


पेट्रोल पंप पर सेल्समैनों से कहा- शाम को घर जाकर नहाईएगा जरूर


मुख्यमंत्री स्मार्ट सिटी के अस्पताल पहुंचे और मौजूद डॉक्टरों और नर्सों के कार्यों की तारीफ की। शाहपुरा पेट्रोल पंप पर काम कर रहे कर्मियों से बातचीत की। उन्होंने पूछा कि किसी बात की दिक्कत तो नहीं है, पेट्रोल कर्मियों के मना करने पर उन्होंने कहा कि आप सभी मास्क लगाकर काम करिए और घर में भी स्वच्छता बनाए रखिए। घर जाकर शाम को नहाईए जरूर। मुख्यमंत्री ने दवा, सब्जी और किराने की दुकान में पहुंचकर लोगों से सोशल डिस्टेंस बनाए रखने की अपील की।